पोस्ट विवरण
सुने
पशु पालन
पशुपालन ज्ञान
पशु ज्ञान
24 Oct
Follow

भेड़ पालन: कम लागत में अधिक मुनाफा

भेड़ पालन: कम लागत में अधिक मुनाफा

भेड़ पालन किसानों की आय में वृद्धि लाने का एक बेहतर विकल्प है। भेड़ एक ऐसा पशु है जिसके पालन में लागत बहुत कम आती है और मुनाफा अधिक होता है। भेड़ पालन करने वाले किसान इसके ऊन, दूध, एवं मांस की बिक्री के द्वारा अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप भी करना चाहते हैं भेड़ पालन तो इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां होना आवश्यक है। आइए भेड़ पालन के विषय में विस्तार से जानकारी प्राप्त करें।

भेड़ पालन से पहले रखें इन बातों का ध्यान

नर भेड़ के रहने की व्यवस्था

  • 30 मादा भेड़ के लिए 1 नर भेड़ का पालन करना चाहिए।

  • नर भेड़ हिंसक होते हैं। इसलिए नर भेड़ के रहने की अलग व्यवस्था करें।

गर्भवती भेड़ के रहने की व्यवस्था

  • गर्भवती भेड़ को अन्य भेड़ों से अलग रखना चाहिए।

  • कई बार गर्भवती भेड़ों को चोट लग जाती है। जिस कारण मादा भेड़ एवं बच्चे दोनों को नुकसान पहुंच सकता है।

  • भेड़ों की सुरक्षा के लिए 3 से 4 गर्भवती भेड़ों को एक साथ रख सकते हैं।

  • 3 से 4 गर्भवती भेड़ों के लिए 25 से 30 वर्गफीट स्थान की आवश्यकता होती है।

भेड़ों के आहार की व्यवस्था

  • भेड़ शाकाहारी पशु है। इसके खाने के लिए विशेष व्यवस्था करने की आवश्यकता नहीं होती है।

  • भेड़ जंगली घास-फूस, छोटे पौधे एवं पत्तियां, आदि खाते हैं।

  • समान्तयः किसान एवं पशु पालन भेड़ों को चराने के लिए बाहर ले जाते हैं।

  • भेड़ों को सबह एवं शाम के समय चराना चाहिए।

हमें उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। यदि आपको इस पोस्ट में दी गई जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को लाइक करें एवं इसे अन्य किसानों एवं पशु पालकों के साथ साझा भी करें। जिससे अधिक से अधिक किसान एवं पशु पालक इस जानकारी का लाभ उठाते हुए भेड़ पालन के द्वारा अच्छा मुनाफा कमा सकें। इससे जुड़े अपने सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछें। पशु पालन एवं कृषि संबंधी अन्य रोचक एवं ज्ञानवर्धक जानकारियों के लिए जुड़े रहें देहात से।

25 Likes
1 Comment
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ