पोस्ट विवरण
सुने
कृषि यंत्र
डॉ. प्रमोद मुरारी
कृषि विशेषयज्ञ
1 year
Follow

बैटरी से चलने वाले कल्टीवेटर एवं प्लांटर से घटेगी कृषि लागत

बैटरी से चलने वाले कल्टीवेटर एवं प्लांटर से घटेगी कृषि लागत

परिचय

  • छत्तीसगढ़ के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित कृषि प्रदर्शनी में कृषि अभियांत्रिकी के वैज्ञानिकों ने बैटरी से चलने वाले कल्टीवेटर एवं प्लांटर मशीन को लॉन्च किया है।

  • ये दोनों ही मशीनें बैटरी ऑपरेटेड हैं जिन्हें पशुओं की मदद से खींचा जाता है।

  • खेती में कम समय और कम लागत जैसी सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गये ये कृषि यंत्र पर्यावरण प्रदूषण रोकने में भी सहायक है।

कल्टीवेटर की विशेषताएं एवं लाभ

  • यह कृषि यंत्र 48 वोल्ट पावर के साथ आता है। जिसमें 750 वाट (1 एचपी) की बैटरी लगी है।

  • यह कल्टीवेटर एक हेक्टेयर खेत को 5 से 7 घंटे में जोतने की क्षमता के साथ आता है।

  • यह कल्टीवेटर हल्की और पशुओं के कम बल लगाने जैसी सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयार की गयी है।

  • इसमें कृषक शीट भी उपलब्ध है। जिस पर बैठकर किसान आसानी से खेत की जुताई कर सकते हैं।

  • इस यंत्र की लागत  लगभग 55 से 60 हजार के मध्य है।

प्लांटर की विशेषताएं व लाभ

  • यह एक पशु चालित और बैटरी ऑपरेटेड मशीन है।

  • मशीन की सहायता से पंक्ति और बराबर दूरी पर रोपाई की जा सकती है।

  • कतारों के बीच की दूरी को फसल के अनुसार 20 से 50 सेंटीमीटर तक घटाया बढ़ाया जा सकता है।

  • यह मशीन 20 से 25 हजार रूपये की लागत में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें:

बैटरी चालित कल्टीवेटर एवं प्लांटर से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप हमें अपने सवाल कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं।

आशा है पोस्ट में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी, कृपया इसे लाइक करें और अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें। जिससे सभी किसान इस जानकारी का लाभ उठा सकें। कृषि संबंधित ज्ञानवर्धक और रोचक जानकारियों के लिए जुड़े रहें देहात से।


4 Likes
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ