पोस्ट विवरण
सुने
बैंगन
डॉ. प्रमोद मुरारी
कृषि विशेषयज्ञ
4 year
Follow

बैंगन:एफिड/लाही

बैंगन:एफिड/लाही

यह हल्के पीला रंग का, मुलायम शारीरवाला, बहुत ही छोटा कीट होता है. इसके पिछले हिस्से पर दो छोटे-छोटे डंक जैसा निकला रहता है. ये कीट पत्तियों का रस चूसते हैं, जिसके कारण से पत्तियाँ सिकुड़ने लगती है. कीट नियंत्रण के लिए सुझाये गए दवा जैसे: 5 मिली हॉक + 10 ग्रा. ग्रीनतारा या 10 मिली टाटामिडा + 10 ग्रा. माणिक या 10 मिली विक्टर +  10 ग्रा. शार्प, में से किसी एक को प्रति टंकी पानी में घोलकर प्रयोग करें. किसान भाइयों!  बैंगन के खेतों में प्रति एकड़ 5-6 नीला और पीला स्टिकी ट्रैप लगाकर भी फसल को लाही के प्रकोप से बचाया जा सकता है.




8 Likes
3 Comments
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ