पोस्ट विवरण
सुने
धान
कल्पना
कृषि विशेषयज्ञ
1 year
Follow

बालियों पर दिख रही पीली रंग की गांठों से जाने कैसे करे फसल का बचाव

बालियों पर दिख रही पीली रंग की गांठों से जाने कैसे करे फसल का बचाव

धान की बालियों पर गांठ या पीले-नारंगी रंग के हल्दी जैसे पाउडर का नजर आना हल्दिया रोग की पहचान है। यह रोग दानों पर भूरी गांठे बना लेता है जो बाद में फुटकर पीले रंग का पाउडर बनकर पौधों पर फैल जाता है। पाउडर हवा के साथ उड़कर दूसरे पौधों को भी ग्रसित कर देता है। जिससे बचाव के लिए समय पर इसका नियंत्रण करना जरूरी होता है। धान में हल्दिया रोग के नियंत्रण से जुड़ी जानकारी आप दी गई वीडियो से प्राप्त कर सकते हैं। यदि वीडियो में दी गई जानकारी आपको पसंद आए तो वीडियो को लाइक और शेयर करें, ताकि अन्य किसान भी इस जानकारी का लाभ उठा सकें। वीडियो को अंत तक देखें और संबंधित सवाल कमेंट के माध्यम से पूछें। साथ ही पशुपालन और कृषि संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जुड़े रहें देहात से।


20 Likes
5 Comments
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ