पोस्ट विवरण
सुने
आलू
कल्पना
कृषि विशेषयज्ञ
4 year
Follow

आलू:अगेती झुलसा

आलू:अगेती झुलसा

अगेती झुलसा, प्रायः दिसम्बर के दूसरे सप्ताह में लगने शुरूहो जाते हैं, अतः रोग लगने के पहले यानी दिसम्बर के पहले सप्ताह में ही 30 ग्रा. फुलस्टॉप  या 40 ग्रा. साफ को प्रति 15 ली. पानी में घोलकर छिडकाव करा लें. यदि फसल में पहले से अगेती झुलसा लगा हो, तो इनमें से किसी एक फुफूंदनाशक जैसे नेटिवो 15 ग्रा. या ताकत 30 ग्रा. या 40 ग्रा. एन्त्राकॉल को प्रति टंकी के हिसाब से छिड़काव करें.  3-4  दिनों बाद पर प्रति 15 लीटर पानी में 10 ग्रा. पंच घोलकर छिड़काव करा दें.

6 Likes
2 Comments
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ