उत्तरप्रदेश बागवानी विभाग की योजना, नए बाग़ पर 3 साल तक पायें अनुदान!
राज्य में राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत बाग लगाए जाएंगे, जिसमें बागवानों को तीन वर्ष तक अनुदान दिया जाएगा। इसमें आम, अमरूद, पपीता, आंवला, केला , लीची, बेर, बेल , निम्बू , अनार के बाग शामिल हैं। जनपदानुसार अलग-अलग जनपद के लिए बाग़ हेतु फलों का चयन किया गया है। अब बागों की बागवानी के प्रति किसानों का रूझान तेजी से बढ़ रहा है। सरकार भी बागवानी को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही हैं।
- इसमें आम का बाग लगाने पर प्रति हेक्टेयर पहले वर्ष 7,650 रुपये, दूसरे एवं तीसरे वर्ष 2550-2550 रुपये दिए जाएंगे। ( कुल अनुदान 12750 रुपये प्रति हेक्टेयर)
- अमरूद के बाग के लिए प्रति हेक्टेयर पहले वर्ष 11,502 रुपये, दूसरे और तीसरे वर्ष 3834-3834 रुपये का अनुदान मिलेगा। ( कुल अनुदान 19170 रुपये प्रति हेक्टेयर)
- लीची का बाग लगाने पर प्रति हेक्टेयर पहले वर्ष 8400 रुपये, दूसरे वर्ष और तीसरे वर्ष 2800-2800 रुपये का अनुदान किसान के खाते में भेज दिया जाएगा। ( कुल अनुदान 14000 रुपये प्रति हेक्टेयर)
इसी प्रकार अन्य सभी फलों पर अनुदान का पूर्ण विवरण किसान को आवेदन करते समय विभाग की वेबसाइट पर दिया जायेगा|
अनुदान का लाभ लेने के लिए किसान आवेदन हेतु यहाँ क्लिक करें
http://upagriculture.com/
- अनुदान सीधे किसान के खाते में भेजा जाएगा।