शेडनेट और पॉलीहाउस के लिए 50 प्रतिशत तक का अनुदान, जाने क्या है पूरी जानकारी और कहां की जाएगी आवेदन।
शेडनेट हाउस बनाने के लिए भी किसानों को अनुदान दिया जाएगा, जिसमें शेड नेट का आकार 1000 से 4000 वर्ग मी. तक हो सकता है. इसके लिए राज्य में RKVY के तहत सरंक्षित खेती परियोजना के तहत अनुपपुर, शहडोल, बालाघाट, भिंड एवं शिवपुरी जिलों के किसानों से आवेदन मांगे गए हैं. योजना के तहत लाभार्थी सभी वर्ग के किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा. 2080 से 4000) वर्ग मीटर की पॉली हाउस बनाने के लिए भी किसानों को अनुदान दिया जाएगा. योजना के तहत लाभार्थी सभी वर्ग के किसानों को 50 प्रतिशत दिया जाएगा.
•यहां कर सकते हैं आवेदन
इस योजना के तहत लाभ लेने के इच्छुक किसान 23 जुलाई 2021 के दिन सुबह 11:00 बजे से आवेदन कर सकते है . जिन जिलों से आवेदन मांगे गये हैं सिर्फ उन्हीं जिलों के किसान आवेदन कर सकते हैं. इन जिलों के किसान ऑलाइन आवेदन जमा करने के लिए और अधिक जानकारी के लिए इस लिंक
https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/ पर जा सकते हैं.