रेतीली जमीन में मॉडर्न फार्मिंग, ड्रिप पर सरसों की बंपर पैदावार High yield of mustered with low cost
कम बीज, कम खाद, कम पानी में सरसों की ज्यादा पैदावार ली है अमरजीत सिंह ने! अमरजीत ने अपनी डेढ़ एकड़ जमीन में 140 ग्राम सरसों का बीज लगाया साथ में चना भी उगाया और ड्रिप इरिगेशन से सिंचाई की. इस एकड़ जमीन में अमरजीत ने 10 किलो डीएपी 10 किलो पोटाश और 3 किलो सल्फर डाला इसके अलावा जैविक खाद डाला इस तरह अमरजीत सिंह ने कम खाद में ज्यादा पैदावार ली! सरसों की कितनी पैदावार डेढ़ एकड़ में हुई यह देखने के लिए फिल्म को पूरा जरूर देखें ताकि आपको पता चलेगी कम लागत में ज्यादा उत्पादन कैसे लिया जा सकता है!
A farmer who has been practicing modern farming. He sown some seed of mustard. he used one tenth part of seed and produced same yield of mustard. He used drip irrigation for water and put very less water in his crop. How he got good production just watch this film.
#Organicfarming #Advancedfarming #Naturalfarming #dripirrigation #musteredfarming