पपीते की उन्नत खेती के लिए खाद और उर्वरक की मात्रा।
1.पपीते को बहुत अधिक खाद की आवश्यकता होती है।
2. प्रत्येक फलने वाले पेड़ों को 200-250 ग्रा. नाइट्रोजन, 200-250 ग्रा. फ़ॉस्फोरस तथा 250 से 500 ग्रा. पोटाश देने से अच्छी उपज प्राप्त होती है।
3. साधारणतया उपरोक्त खाद तत्वों के लिए यूरिया 450 से 550 ग्रा. सिंगल सुपर फ़ॉस्फेट 1200 से 1500 ग्रा. तथा म्यूरियेट ऑफ़ पोटाश 450-850 ग्रा. लेकर उन्हें मिश्रित कर लेना चाहिए।
4. इस मिश्रण को चार भागों में बाँट कर प्रत्येक माह के शुरू में जुलाई से अक्टूबर तक वृक्ष के छाँव के नीचे पौधे से 30 सेंमी. की गोलाई में देकर मिट्टी में अच्छी तरह मिला देना चाहिए।
5. खाद देने के बाद हल्की सिंचाई कर देना चाहिए।
6. इसके अतिरिक्त सूक्ष्म तत्व बोरॉन (1 ग्रा. प्रति लीटर पानी में) तथा जिंक सल्फेट (5 ग्रा. प्रति लीटर पानी में) का छिड़काव पौध रोपण के चौथे एवं आठवें महीने में करना चाहिए।