फसलों पर बढ़ा कीट-पतंगों की नई प्रजातियों का आक्रमण, जानिए क्या है वजह?
बदलते जलवायु की वजह से फसलों पर कीट-पतंगों की नई प्रजातियों का आक्रमण हो रहा है. यह वैज्ञानिकों के लिए चुनौती है. जागरूकता के अभाव में किसान बिना वैज्ञानिक सलाह के ही फसलों में अंधाधुंध कीटनाशकों व रसायनों का मिश्रित स्प्रे कर रहे हैं. यह प्रवृत्ति बहुत ही नुकसानदायक साबित हो रही है. इससे न केवल पर्यावरण पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है बल्कि फसलों पर भी विपरीत असर पड़ रहा है. किसान को आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है.
…ताकि ज्यादा से ज्यादा किसानों को मिले लाभ
फसलों में दिए जाने वाले रसायनों व उर्वरकों का अगली फसलों पर होने वाले प्रभावों व फसल प्रणाली के अनुसार अनुसंधान किया जाना चाहिए. कृषि विज्ञान केंद्र व अनुसंधान केंद्र विश्वविद्यालय का आइना होते हैं. इसलिए वे किसानों को विश्वविद्यालय द्वारा विकसित की जाने वाली हर उन्नत किस्म व तकनीक के बारे में ज्यादा से ज्यादा अवगत कराएं. ताकि किसान ज्यादा से ज्यादा फायदा ले सकें. तकनीकी जानकारी से किसानों को लाभ होगा.