कपास की फसल में सफेद मक्खी रोग की रोकथाम कैसे करें देखें
किसान भाइयों अगर आप की कपास की फसल में सफेद मक्खी रोग हो गया है तो इसका नियंत्रण किस प्रकार करे आइए जाने
कपास में कीट और उनकी रोकथाम
👉सफेद मक्खी-
यह पत्तियों की निचली सतह में लगकर सारा रस चूस लेती है, साथ ही शहद जैसा चिपचिपा पदार्थ छोड़ देती है. इससे पत्तियों के ऊपर फहूंद आने लगती है और पत्तियों का रंग काला पड़ने लगता है. इसके अधिक प्रकोप से पत्तियां राख और तेलिया दिखाई देने लगती हैं.
इसकी रोकथाम के लिए
👉बीकानेरी नरमा, मरू विकास, आर एस- 875 किस्मों से खेती करना चाहिए.
👉प्रति बीघा की दर से फसल में लगभग 8 से 12 येलो स्टिकी ट्रेप कीट लगा सकते हैं.
👉प्रति बीघा की दर से परभक्षी कीट क्राइसोपा छोड सकते हैं. अगर आवश्यकता पड़ती है, तो परभक्षी को फूल अवस्था में पिर से दोहरा सकते हैं।