कीटों से भिंडी फसल बर्बाद
भिंडी साल में दो बार गर्मियां एवं वर्षा ऋतु में ली जाने वाली महत्वपूर्ण फसल है इसकी खपत एवं बाजार मांग ज्यादा होने से किसानों को अच्छा मुनाफा मिलता है परंतु इस पर कई कीट और बीमारियों से पैदावार पर बहुत असर पड़ता है गीतों के समाधान के लिए
सफेद मक्खी। यह पौधों के रस को चूसने वाला कीट जिससे पत्तियों की शिराएं पीली पड़ जाती हैं वह फल छोटे वक्त पीले पड़ जाते हैं
इसकी रोकथाम के लिए 300 से 500 एम एल मेलाथियान 50 ईसी 200 से 300 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ छिड़काव करें
हरा तेला। हरी पत्तियों का रस चूसते हैं
इसके उपचार के लिए मेलाथियान 300 से 500 एम एल 50। इसी
200 से 300 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव
तनाव व फल छेदक। सूडी़या कोंपलों में छेद कर के अंदर रहती हैं कलियां फूल व फलो को नुकसान पहुंचाती हैं
इसकी रोकथाम के लिए 400 से 500 एमएम मेला ध्यान 50 ई सी 200 से 300 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ छिड़काव करें या मोनोक्रोटोफॉस 36 %SL 300 से 400 एम एल 200 से 300 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ छिड़काव करें