कद्दू की खेती में खरपतवार नियंत्रण।_
1.कद्दू की खेती में खरपतवार नियंत्रण काफी अहम होता है. क्योंकि इसके पौधे बेल के रूप में फैलते हैं.
2. जो जमीन की सतह पर होते हैं. ऐसे में खरपतवार इसके पौधों को काफी ज्यादा नुक्सान पहुँचाती है.
3.कद्दू की खेती में खरपतवार नियंत्रण रासायनिक और प्राकृतिक तरीके से किया जाता है. रासायनिक तरीके से खरपतवार नियंत्रण के लिए शुरुआत में बीजों की रोपाई के तुरंत बाद बासालीन की उचित मात्रा का छिडकाव खेत में कर देना चाहिए.
4. जबकि प्राकृतिक तरीके से खरपतवार नियंत्रण पौधों की नीलाई गुड़ाई कर किया जाता है. इसके पौधों को दो से तीन गुड़ाई की जरूरत होती है.
5.इसके पौधों की पहली गुड़ाई बीज रोपाई के लगभग 20 से 25 दिन बाद हल्के रूप से कर देनी चाहिए.
6.उसके बाद बाकी की गुड़ाई पहली गुड़ाई के बाद 20 दिन के अंतराल में करनी चाहिए. और हर गुड़ाई के वक्त पौधों की जड़ों के पास मिट्टी चढ़ा देनी चाहिए.