इस फार्म में लगी है 200 तरह की फसलें || Organic farming research center goyal gramin vikas sansthan
नमस्ते किसान भाइयों आज के इस वीडियो में हम बात कर रहे हैं गोयल ग्रामीण विकास संस्थान कोंटा के बारें में । इस फार्म में जैविक खेती से सम्बंधित कई चिजे हैं। जिसमें खेत कि मेड़ से उत्पादन लेना, "यानी कि खेत, खेत पर मेड़, मेड़ पर पेड़ और पेड़ से पेसा", कम लागत में बांस निर्मित नर्सरी, बांस निर्मित सोलर ड्रायर, साथ ही सालभर सब्जियों की जैविक खेती कैसे करें? उनमें रोग नियंत्रण और फेमैलीफार्मर कॉन्सेप्ट पर कैसे काम करें, जैव विविधता, और इंण्डो इजरायल मॉडल, मल्टीलेयर फार्मिंग, खेत से निकले वेस्ट मटैरीयल से खाद बनाना (जैसे ट्रेंच कम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट, सिंग खाद, शिवांश खाद बनाना), ड्राय डेयरी फार्म से फायदा कैसे ले?, पशुओं के लिए सालभर हरा चारा उत्पादन, फुलों कि जैविक खेती, औषधीय फसलों कि जैविक खेती, साथ ही इन सबका वेल्युएशन करना और मार्केटिंग करना, वर्षाजल संग्रहण, लो टनल में खेती, मल्चिंग के फायदे, जैविक तरीके से किट नियंत्रण, जैविक कल्चर तैयार करना, किटनाशक बनाना, फसल बुवाई से पहले खेत तैयार करना और फसल में कब कोनसी खाद दैना, गौ मूत्र का उपयोग फसल में कब और कितना करना, मशरूम उत्पादन, बिना बिजली के शीत ग्रह, कम लागत में गोबर गैस संयंत्र और कैसे किसी काम को करने से पहले उसके पॉजिटिव और नेगेटिव पॉइंट पर सोचना और सबसे महत्वपूर्ण बात यह हैं कि कैसे फार्म का मेनेजमेंट करें, गांवों में जाकर किसानों के साथ रात्रि चौपाल कर उन्हें जैविक खेती के बारे में बताना आदि।
किसान भाइयों यदि आपको ये वीडियो पसंद आये तो इसे like करे और अधिक से अधिक किसान साथियों के साथ शेयर जरूर करे ताकि दूसरे किसान भाई भी इस जानकारी का उपयोग कर लाभ ले सके