गाय भैंस में जूँ, चिचड़ी क्यों होता है और कैसे रोकें ?
जूँ, चिचड़ी होने का असली कारण पशु के आसपास की गंदगी का होना है। अगर आप अपनी पशु के आसपास पूरी तरह से सफाई रखते है तो ये समस्या अपने आप ही कम हो जाती है।
पशुशाला को हर रोज़ पानी से झाड़ू द्वारा साफ़ कर देना चाहिये। इस से गोबर व मूत्र की गंदगी दूर हो जाती है।
पानी से धोने के बाद एक बाल्टी पानी में 5 ग्राम लाल दवा या 50 मिली लीटर फिनाईल डाल कर धोना धोएं।
इससे जीवाणु ,जूं, किलनी तथा विषाणु इत्यादि मर जाते हैं, पशुओं की बीमारियां नहीं फैलती और स्वच्छ दूध उत्पादन में मदद मिलती है।
पशुओं पर बाहरी परजीवियों को नियंत्रित करने के लिए, घरेलू उपचार के रूप में 4 लीटर पानी में 250 ग्राम नमक मिलाएं और उस जानवर पर जहां जूं चिचड़ी लगे हों वहां पर उस घोल से साफ करें। इसे सप्ताह में 4-5 बार दोहराएं जिससे जूं चिचड़ी से छुटकारा मिलेगा।