Details

Vikas Patwal

देश में कैसे पैदा हो गया खाद संकट? कोयले के बाद अब देश में खाद की किल्लत को लेकर सवाल उठ रहे हैं। सवाल ये है कि खाद की कमी हो गयी है या फिर जानबूझ कर इस कमी को पैदा किया गया है। पिछले कुछ दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में खाद की कीमतें बढ़ीं जिसके बाद आयात में कमी आयी लेकिन किसानों पर इसका असर न पड़े इसलिए केंद्र सरकार ने डीएपी पर सब्सिडी बढ़ाने का एलान कर दिया, पर इस सब्सिडी का फायदा किसानों को तब मिलता जब उन्हें खाद मिलती। इस वक्त कई राज्यों में खाद का ऐसा संकट खड़ा हो गया कि किसान अगली फसल नहीं लगा पा रहे। खाद के लिए वो अपने पूरे परिवार के साथ लाइन में लगे हैं फिर भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रही। कॉमेंट के माध्यम से हमें बताएं क्या आपको भी खाद की समस्या का सामना करना पड़ रहा है ?

1 like

30 October 2021

share

No comments

Take a picture of the disease and get a solution

Call our customer care for more details
Take farm advice

Ask Help