चिरौंजी की खेती से किसान बनेगा मालामाल | आज ही शुरू करें चिरौंजी की खेती
नमस्कार साथियों..
!!!!!!! किसान भाईयों के लिए अब एक एकड़ मे तीस लाख रूपये (3000000) से भी ज़्यादा कमाना हुआ आसान।
***** चिरौजी के बीज भी उपलब्ध *****
.
वो भी मात्र पाँच पैसे (.05) प्रति बीज इससे जो पौधा (पेड़) से आय होगी वो लगभग 15000/- रूपये प्रति वर्ष 150 वर्षों तक हो सकती है
यदि पेड़ के मुख्य तने व शाखाओं को चोट न पहुँचे तो चोट या हानि पहुँचाने से पेड़ नष्ट होने की सम्भावना बढ़ जाती है।
बीज या पौधा लगाते समय ध्यान रखे कि ज़्यादा गहरा न लगाए जिस तरह टमाटर लगाते है वह तरीक़ा भी अपनाया जा सकता है।
वर्तमान में चिरौजी लघु वन उपज में आने के कारण ग्रामीण अधपके फल व कभी कभी डाली सहित ही तोड़ लेता है जिससे उपज लगभग आधी हो जाती है एंव पेड़ नष्ट होने की सम्भावना भी बढ़ जाती है।
यदि फल पूर्णताह पक कर नीचे गिरे तो 1किलो फल (गुठली) में 250 ग्राम तक चिरौजी दाना निकल सकता है जो कि अभी मात्र 120 ग्राम ही प्राप्त हो रही है।
यदि हम पूर्ण व्यवस्थित तरीक़े से इसकी खेती करे तो इनको बचाने के साथ ही अपनी आय को भी बढ़ा सकते है।
अब इन पेड़ों को कैसे बचाए व उत्पादन वृद्धी कैसे हो :-
(1) आम की तरह ही इसको भी ढेके या बँटाई अथवा ग्रामीणों को ज़िम्मेदारी दी जाए जिससे कि पूर्ण पके फल वृक्ष को बिना नुक़सान पहुँचाए ही हासिल किये जाए।
!!! इससे प्रकृति व मनुष्य दोनों को ही लाभ है !!!
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए बात कर सकते है. Laxman 9300807775 Janwar Panna (m.p)
SUBSCRIBE -
https://www.youtube.com/c/आदर्शकिसानसेन्टर
Follow Facebook -
https://www.facebook.com/AdershKisanCenter/
Thanks Sir Please Share