5 लाख के उपकरण मात्र सवा लाख रुपए में, महिलाओं को 80 फीसदी सब्सिडी।
झारंखड में कृषि यांत्रिकीकरण उत्साह योजना के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों को 80 प्रतिशत सब्सिडी पर कृषि उपकरण उपलब्ध कराए जाते हैं यानि 5 लाख रुपए के उपकरण करीब सवा लाख रुपए में मिलते हैं। योजना के तहत महिला किसानों को मिनी ट्रैक्टर के साथ रोटावेटर, पावर टिलर सहित अन्य सहायक उपकरण दिए जाते हैं।
केंद्र सरकार ने किसानों को किराए पर कृषि उपकरण उपलब्ध कराने के लिए साल 2010 में कस्टमर हायरिंग सेंटर योजना शुरू की थी। योजना के तहत झारखंड सरकार ने कृषि में महिलाओं की भूमिका को देखते हुए महिलाओं को स्वावलंबी और आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के कस्टमर हायरिंग सेंटर को महिलाओं द्वारा चलाए जाने का निर्णय लिया था। झारखंड सरकार का मानना है कि ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी, सशक्त बनाने के साथ ही उन्हें आजीविका से जोडऩा सबसे जरूरी है।
इच्छुक किसान योजना से संबंधित अधिक जानकारी तथा आवेदन अपने क्षेत्र के कृषि विभाग से संपर्कं कर लाभ ले सकते हैं।